कोरिया। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पूरे देश की तरह कोरिया जिले में भी उल्लासपूर्वक त्योहार मनाया गया। इस विशेष दिन पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की और भाइयों ने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इसी क्रम में आरएसएस कार्यालय कोरिया में भी एक भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जहाँ बहनों ने स्वयं उपस्थित होकर संघ के स्वयंसेवकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधा। इस दौरान एक आत्मीय माहौल देखने को मिला, जहाँ भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते की गरिमा को सबने महसूस किया।
राखी बाँधने के पश्चात भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन देते हुए कहा कि वे हमेशा उनके सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ-साथ समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।यह आयोजन सामाजिक सौहार्द और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने का एक सुंदर उदाहरण बना।
0 टिप्पणियाँ