कोरिया। रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर में उत्साह चरम पर है। सुबह से ही बहनें राखी, मिठाई और उपहार की खरीदारी के लिए बाजारों में जुटीं, लेकिन शाम होते-होते बैकुण्ठपुर का मुख्य बाजार पूरी तरह गुलजार हो गया। अचानक बढ़ी भीड़ देर रात तक बनी रही, जिससे बाजार में रौनक देखते ही बन रही थी।
पंडितों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह 09:15 बजे से दोपहर 01:45 बजे तक रहेगा। इसी समय बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी।
शहर के मुख्य चौक, राखी बाजार और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की इतनी भीड़ रही कि कई जगह पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। दुकानदारों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।
भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस ने शाम से लेकर रात तक बाजार क्षेत्र में अतिरिक्त जवान तैनात कर व्यवस्था संभाली। त्योहार के जोश और रंगों से पूरा बैकुण्ठपुर बाजार देर रात तक जगमगाता रहा।
भाई-बहन के अटूट रिश्ते की इस पवित्र डोर ने न सिर्फ कलाईयों को सजाया, बल्कि दिलों को भी प्यार और अपनापन से भर दिया।
0 टिप्पणियाँ