Ticker

6/recent/ticker-posts

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें

कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने, वय वंदना कार्ड बनाने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश


कोरिया। कोरिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ता एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह द्वारा ली गई। बैठक में राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार गर्भवती महिलाओं की पहचान, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की लाइन लिस्टिंग, नियमित जांच एवं शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जननी सुरक्षा योजना  के अंतर्गत समय पर भुगतान तथा वीएचएसएनडी सत्रों के माध्यम से सेवाएं उपलब्ध कराना और उनकी जानकारी ग्रामीणों तक पहुँचाना अनिवार्य बताया गया।


समीक्षा के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष निर्देश दिए गए

पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाए।एनिमिया जांच गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से कराई जाए। पीपीआईयूसीडी, टीबी, सिकलसेल, एनसीडी जांच को गंभीरता से लिया जाए। वय वंदना योजना कार्ड वितरण और वृद्धजनों के लिए साप्ताहिक शिविरों का आयोजन किया जाए तथा यलो कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक  के तहत मूल्यांकन सुनिश्चित किया जाए। सभी कार्यक्रमों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग एवं पोर्टल में एंट्री अनिवार्य हो। आधार बेस्ड अटेंडेंस शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए, अन्यथा वेतन रोका जाएगा। इसके साथ सभी अधिकारियों को मुख्यालय में रहते हुए कार्य संपादित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक असरफ अंसारी, जिला डाटा मैनेजर भूपेंद्र पाटनवार, डिप्टी एमईआईओ सरोजनी राय सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ