मरीजों की सेहत पर संकट, मेडिकल वेस्ट खुले में फेंका जा रहा
बैकुंठपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में बेमानी बना दिया गया है। अस्पताल परिसर के चारों ओर गंदगी और कचरे का साम्राज्य फैल गया है। हालत यह है कि जहां मरीजों को स्वस्थ होने की उम्मीद होती है, वहीं अब गंदगी के चलते उनकी बीमारी और बढ़ रही है।
हाल ही में मीडिया में खबर आने के बाद अस्पताल परिसर के बाहर रखी मेडिकल वेस्ट से भरी ट्राली को आनन-फानन में हटवाया गया। सूत्रों की मानें तो नगर पालिका की जेसीबी मशीन का उपयोग कर इस कचरे को एसएलआरएम सेंटर, तलवापारा में डिस्पोज किया जा रहा है। यह प्रक्रिया भी नियमों के विपरीत मानी जा रही है।
चौंकाने वाली बात यह है कि अस्पताल से निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट दो-दो दिन तक यूं ही पड़ा रहता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों और मरीजों के परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही साफ-सफाई की स्थिति में सुधार नहीं किया गया और बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में पारदर्शिता नहीं लाई गई, तो इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि तब देखना होगा कि अस्पताल प्रबंधन किन-किन को पैसे के दम पर मैनेज कर पाता है।
0 टिप्पणियाँ