बलरामपुर। थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम पिपरपान चौराखंड से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां 45 वर्षीय व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से लगातार दुष्कर्म किया। जब पीड़िता छह माह की गर्भवती हो गई, तो परिवार को घटना का पता चला और आरोपी ने रिपोर्ट न करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के परिजन 1 अगस्त 2025 को थाने पहुंचे और लिखित शिकायत दी। आरोपी रामपति कोरवा, पिता लोधर कोरवा, निवासी पिपरपान चौराखंड, फरवरी 2025 से नाबालिग का यौन शोषण कर रहा था। मामला उजागर होने के बाद परिवार ने गांववालों की सलाह पर पुलिस में रिपोर्ट की।
01 अगस्त की सुबह आरोपी ने पीड़िता के परिवार को फिर धमकी दी, लेकिन थाना सनावल प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई कर गांव में दबिश दी। आरोपी जंगल में भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 65, 69, 351(2) BNS और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गंभीर मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ