बैकुण्ठपुर। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर राजवाड़े इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं न्यू लाइफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। हर साल की तरह आज भी 15 अगस्त को हिंदुस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व और उत्साह का दिन है। 1947 में आज ही के दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी। 15 अगस्त की तारीख न सिर्फ आजादी के जश्न का अवसर है, बल्कि यह उन वीर शहीदों को याद करने का भी दिन है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।
न्यू लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 08:00 बजे मां सरस्वती, भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद ध्वजारोहण मुख्य अतिथि डॉ. प्रिंस जायसवाल एवं वंदना जायसवाल द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी अतिथियों, संस्था के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान एवं झंडा गीत गाया।
संस्था के नवीन भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं संस्था के अध्यक्ष संत कुमार जायसवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। बी.एस.सी. नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, भाषण, सामूहिक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियां बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दी गईं। डॉ. प्रिंस जायसवाल ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व एवं भारतीय नागरिकों के कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
संस्था प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट नर्सिंग अंतर्गत विभिन्न विषयों में एम.एस.सी. नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा, जिसका लाभ छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा। कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य डॉ. अंजना सैम्यूल, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
0 टिप्पणियाँ