Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय राजमार्ग-43 बायपास पर हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गौवंशों की मौत, प्रशासन बेखबर



कोरिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के बायपास खरवत-जमगहना मार्ग पर बीते रात्रि एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर विचरण कर रहे दो गौवंशों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों मृत गौवंश पूरे दिन सड़क किनारे पड़े रहे, लेकिन न तो किसी राहगीर ने सूचना दी और न ही प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही की गई। हैरानी की बात यह है कि इस व्यस्त मार्ग से दिनभर हजारों वाहन गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी प्रशासन या गौसेवकों को सूचित करने की ज़रूरत नहीं समझी। गौरतलब है कि कोरिया कलेक्टर एवं एसडीएम बैकुंठपुर ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि राजमार्गों और मुख्य सड़कों से गौवंशों को हटाया जाए ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें। बावजूद इसके, दो गौवंशों की दर्दनाक मौत और उनका पूरे दिन घटनास्थल पर पड़ा रहना प्रशासनिक लापरवाही और सामाजिक संवेदनहीनता को उजागर करता है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए मांग की है कि संबंधित प्रशासन तत्काल कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस उपाय किए जाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ