Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा में 1406 परीक्षार्थी हुए शामिल

जिले के चार परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई परीक्षा



कोरिया। जिले में आज छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित प्रयोगशाला परिचारक की लिखित भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी। परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। इनमें शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय आदर्श कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय शामिल हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 1592 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1406 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 186 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु व्यापमं के निर्देशानुसार सभी केंद्रों पर सुरक्षा, निगरानी और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई थीं। जिला प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल ने समस्त तैयारियों की निगरानी करते हुए परीक्षा संचालन की सतत समीक्षा की। परीक्षा केंद्रों में अनुशासन बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे तथा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे, सत्यापन, धातु डिटेक्टर जैसे उपायों से निगरानी की गई। समस्त केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें परीक्षार्थियों ने सहजता से भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ