कोरिया। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में पदस्थ नगर पालिका के एक सफाई कर्मचारी की कल रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद से लेकर आज शाम तक मृतक का शव जिला अस्पताल में ही रखा रहा। न तो नगर पालिका का कोई जिम्मेदार अधिकारी, न कोई जनप्रतिनिधि और न ही परिजन उसकी डेड बॉडी लेने पहुंचे।
स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मृतक सफाईकर्मी के शव को पोस्टमार्टम स्थल के बगल में बने फ्रीजर रूम में रखवा दिया है। सुबह से अब तक कोई भी जिम्मेदार इस मामले में अस्पताल नहीं पहुंचा।
जिले में अनेक समाजसेवी संस्थाएं मौजूद हैं, लेकिन किसी ने भी आगे आकर इस मृत सफाई कर्मचारी के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी लेने में रुचि नहीं दिखाई। समाजसेवी संस्थाओं की यह बेरुखी और नगर पालिका का यह अमानवीय रवैया कई सवाल खड़े करता है। अब देखना होगा कि कल सुबह इस सफाई कर्मचारी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया नगर पालिका किस तरह करती है।
0 टिप्पणियाँ