Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकल कारोबारी के घर ED की दबिश, अहम दस्तावेज, रिकॉर्ड और मोबाइल जब्त

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। ताजा मामले में रायपुर के एक नामी मेडिकल कारोबारी के निवास पर ईडी ने छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने कारोबारी के घर से कई अहम दस्तावेज, लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड, और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कथित आर्थिक अनियमितताओं और हवाला लेनदेन से जुड़े एक पुराने मामले को लेकर की गई। ईडी की टीम ने सुबह-सुबह दबिश दी और घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान कारोबारी से भी पूछताछ की गई है।

ईडी के अधिकारियों का मानना है कि जब्त किए गए दस्तावेज और मोबाइल फोन से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। इन सामग्रियों की फोरेंसिक जांच के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक हलकों में भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। अब देखना यह है कि जांच आगे किस दिशा में बढ़ती है और इससे जुड़े और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ