सूरजपुर। रेंड नदी के सलका डेडरी के पास मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लड़की के नदी के बीच झाड़ियों में फंसे होने की खबर फैली। तेज बहाव और जानलेवा खतरे के बीच नगर सेना की DDRF (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) टीम ने बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंचकर साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर लड़की को जीवित और सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर तुरंत हरकत में आई DDRF ने कुशल रणनीति और साहस का परिचय देते हुए लड़की को सुरक्षित बचा लिया। गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में बीते माह नदी के तेज बहाव में बहकर दो लोगों की मौत हो चुकी थी। ऐसे में DDRF की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई ने न केवल एक अनमोल जान बचाई, बल्कि आपदा प्रबंधन में अपनी दक्षता का लोहा भी मनवाया। स्थानीय लोगों ने भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन की जमकर सराहना की।
0 टिप्पणियाँ