कोरिया। नवगठित पटना नगर पंचायत में विकास कार्यों की शुरुआत के साथ ही ठेकेदारी प्रथा में लापरवाही और अनियमितताओं की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। ताजा मामला पटना बस स्टैंड के पास हो रहे नाली निर्माण का है, जहां निर्माण कार्य मानकों के विरुद्ध और बिना समुचित योजना के किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत के अनुसार, जिस नाली का निर्माण किया जा रहा है वह निर्धारित दिशा और सीध में न होकर सांप की तरह टेढ़ी-मेढ़ी बनाई जा रही थी। न तो सही लेवल रखा गया था, और न ही पानी के बहाव की दिशा का ध्यान रखा गया। इससे भविष्य में जलभराव और नाली जाम जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती थीं। स्थानीय रहवासियों ने जब कार्य की गुणवत्ता और दिशा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से नाली निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया। जनता का कहना है कि नगर पंचायत बनने के बाद यह पहली बार है जब किसी बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है, लेकिन शुरू से ही लापरवाही बरती जा रही है। यह चिंता का विषय है कि जब निगरानी नहीं होगी तो आगे चलकर और भी निर्माण कार्य इसी तरह बेढंगे और अनुपयोगी होंगे।
0 टिप्पणियाँ