कोरिया। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां बैकुण्ठपुर जिला मुख्यालय के पुराने बस स्टैण्ड में उड़ाई जा रही हैं। यहां की हालत इतनी बदतर हो गई है कि कीचड़, गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं, और अवैध अतिक्रमण ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है।
अवैध अतिक्रमण, नाली बंद
स्थानीय दुकानदारों द्वारा मनमानी तरीके से चेकर टाइल्स बिछा दी गई हैं जिससे पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है। इससे पूरे क्षेत्र में गंदा पानी और कीचड़ का जमावड़ा बन गया है, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों, खरीदारों और दुकानदारों को भारी परेशानी हो रही है।
सफाईकर्मियों को भी रोका गया
नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों को दुकानदारों द्वारा साफ-सफाई करने नहीं दिया जा रहा, क्योंकि अतिक्रमण हटाने की मांग करने पर वे आक्रोशित हो जाते हैं। स्थानीय पार्षदों द्वारा कई बार मना करने के बावजूद अवैध अतिक्रमण जैसे-का-तैसा बना हुआ है।
मच्छर और बीमारी की आशंका
बारिश के कारण क्षेत्र में झाड़ियाँ और गंदा पानी इकट्ठा हो चुका है, जिससे मच्छरों का भारी प्रकोप है और बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। डीडीटी पाउडर का छिड़काव भी नहीं हो रहा है।
जिला कलेक्टर और पंचायत कार्यालय के पास की हालत बदतर
विडंबना ये है कि ये गंदगी और बदइंतजामी कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय के पास ही है। यदि प्रशासन इच्छाशक्ति दिखाए, तो दो दिन शिवपुर चर्चा नगर पालिका और दो दिन बैकुण्ठपुर नगर पालिका की टीमों को लगाकर साफ-सफाई करवाई जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ