कक्षा में बच्चों को समझाया गणित, शिक्षकों को दी जिम्मेदारी से पढ़ाने की नसीहत
बैकुण्ठपुर। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी आज अचानक निरीक्षण पर शासकीय प्राथमिक शाला कसरा एवं कंचनपुर पहुँचीं। उन्होंने स्कूल पहुँचते ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, स्कूल संचालन और मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की जमीनी स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचपत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। कलेक्टर जब कक्षा में पहुँचीं तो बच्चों ने सामूहिक रूप से ‘गुड मॉर्निंग‘ कहकर उनका स्वागत किया। कक्षा तीसरी की छात्रा राधिका ने जब अंग्रेजी के ए से जेड तक के अल्फाबेट सुनाए, तो कलेक्टर ने ‘वेरी गुड‘ कहकर उसकी हौसला अफजाई की। वहीं छात्राओं मिनाक्षी और दिव्या ने कविता और पहाड़ा सुनाकर सबका मन मोह लिया। कलेक्टर ने ब्लैक बोर्ड में गणित के सवालों को शिक्षिका की तरह सरल भाषा में समझाया, जिससे बच्चे सहज रूप से सीख सकें। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे समय पर स्कूल खोलें, नियमित कक्षाएं लें और बच्चों को पूर्ण जिम्मेदारी और लगन से पढ़ाएं। कलेक्टर ने सभी बच्चों को खूब मेहनत, लगन के साथ पढ़ने की बात कही, रोजाना इमला लिखने और बोल बोलकर पढ़ने की बात कही, वहीं पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने बच्चों से कहा जिस तरह पढ़ाई जरूरी है, उसी तरह खेल भी जरूरी है। तथा समय पर भरपेट भोजन भी करें और सुबह जल्दी उठने की आदत भी डालें। कलेक्टर ने कहा, ‘शिक्षक होना केवल एक पद नहीं, बल्कि यह भविष्य को आकार देने की जिम्मेदारी है।‘ उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बच्चों को समय पर गर्म और संतुलित भोजन दिया जाए तथा उनके पालकों से सतत संपर्क में रहकर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रसोई कक्ष (किचन) का भी निरीक्षण किया और रसोइया से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सोयाबीन के साथ-साथ गाढ़ी दाल भी दी जाए ताकि बच्चों को प्रोटीन युक्त पोषण मिले। उन्होंने रसोई को साफ-सुथरा रखने पर विशेष जोर दिया।कलेक्टर ने नल की टोटी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता को तत्काल सुधारने व सभी स्कूलों में निरीक्षण कर, सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ