कोरिया। जिले के अन्नदाताओं को सुविधा देने वाला कृषि विभाग खुद इन दिनों बुनियादी सुविधाओं से वंचित हो गया है। बैकुण्ठपुर स्थित कृषि एसडीओ कार्यालय में लगातार दो दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण पानी भर गया है, जिससे कार्यालय परिसर जलमग्न हो गया है। इस स्थिति ने शासन-प्रशासन की प्राथमिकता और योजनाओं की हकीकत उजागर कर दी है।
जहां एक ओर जिला खनिज न्यास निधि (DMF) से जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर करोड़ों रुपये के निर्माण कार्य हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शासकीय विभागों की दयनीय स्थिति साफ दिखाई दे रही है। कृषि कार्यालय जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़ी इमारतें न सिर्फ जर्जर हो रही हैं, बल्कि मूलभूत सुविधाओं की भी भारी कमी है।
स्थानीय लोगों और किसानों का कहना है कि यह कार्यालय कृषि संबंधी सहायता, योजनाएं और मार्गदर्शन का केंद्र है, लेकिन यहां की दुर्दशा से साफ है कि अन्नदाताओं की प्राथमिकताएं नीति निर्धारकों की सूची में सबसे नीचे हैं। कार्यालय में जलभराव से न केवल कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि दस्तावेजों और उपकरणों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है। मांग की जा रही है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द कृषि एसडीओ कार्यालय की मरम्मत, जल निकासी और भवन सुदृढ़ीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाए, जिससे किसानों को समय पर सहायता और सुविधाएं मिल सकें।
0 टिप्पणियाँ