सूरजपुर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव में किशोरी बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने का प्रयास किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग, रायपुर के निर्देश पर कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं की छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे।कार्यक्रम में बालिकाओं को कन्या भ्रूण हत्या निषेध, बाल विवाह निषेध, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम और कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न निषेध अधिनियम-2013 की जानकारी दी गई। गुड टच-बैड टच के प्रति जागरूकता के साथ-साथ लिंग भेद को खत्म करने और बालिका जन्म पर खुशी मनाने की प्रेरणा दी गई।छात्राओं को सखी वन स्टॉप सेंटर और टोल-फ्री नंबर 181, 1098, 112 के बारे में बताया गया, ताकि वे आवश्यकता पड़ने पर सहायता प्राप्त कर सकें। बाल विवाह मुक्त सूरजपुर के संकल्प के साथ शपथ दिलाई गई और ब्रोशर वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक और विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ