Ticker

6/recent/ticker-posts

वन विभाग की टीम ने साथ संदिग्धों पर जांच शुरू किया सीमेंट पोल चोरी का मामला हुआ उजागर


कोरिया। कोरिया वन मंडल अंतर्गत पटना क्षेत्र के पूटा गांव में वन विभाग के सीमेंट पोल चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विभागीय सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पूटा सहित आसपास के कई घरों में छापेमारी कर चोरी गए सीमेंट के पोल की बड़ी मात्रा में बरामदगी की है। प्राथमिक जांच में 7 संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से कुछ से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार, चोरी हुए ये पोल वन विभाग के किसी निर्माण कार्य अथवा सीमांकन के लिए लगाए जाने वाले थे। इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है और संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। विभागीय टीम द्वारा बरामद किए गए पोल की गिनती और कानूनी प्रक्रिया जारी है। वहीं, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त जांच से जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होने की संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ