Ticker

6/recent/ticker-posts

लंबे समय से पति पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट पुलिस को भनक लगते ही की कार्यवाही पति पत्नी दोनों को भेजे जेल


कबीरधाम । छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुये दोनों को उनके घर से पकड़ा गया। घटना लाखाटोला ग्राम की है। दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि लाखाटोला ग्राम में दंपति के द्वारा देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश में थाना सहसपुर लोहारा पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाखाटोला में लंबे समय से देह व्यापार जैसी अवैध गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं, जिस पर पुलिस द्वारा लगातार सतर्क निगरानी रखी जा रही थी। जांच के बाद ग्राम लाखाटोला निवासी ईतवारी खुटेल पिता रूगु पटेल, उम्र 40 वर्ष और उसकी पत्नी 40 वर्ष को पकड़ा गया। दोनों के विरुद्ध देह व्यापार जैसी संगीन गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण धारा 170, 126 एवं 135 (3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा क्रमांक 28/86/2025 तैयार कर एसडीएम न्यायालय लोहारा में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए जाने पर अनावेदक ईतवारी खुटेल को जिला जेल कवर्धा तथा अनावेदिका महिला को महिला जेल दुर्ग भेजा गया। कबीरधाम पुलिस ने भ्रष्ट और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को दी चेतावनी कबीरधाम पुलिस द्वारा समाज को भ्रष्ट और अनैतिक गतिविधियों से मुक्त रखने हेतु प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ