कोरिया। जिले में आवारा पशुओं को हटाने को लेकर कलेक्टर द्वारा बार-बार जारी किए जा रहे निर्देशों का जमीनी स्तर पर पालन नहीं हो रहा है। ताजा मामला मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे का है, जब बैकुंठपुर कलेक्टोरेट रोड पर जिला सत्र न्यायालय के सामने एक तेज रफ्तार कार ने पांच आवारा गौवंशों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही तीन गायों की मृत्यु हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया। घटना के बाद चर्चा के स्थानीय गौ सेवकों एवं बैकुंठपुर नगर पालिका के रात्रिकालीन सफाईकर्मियों द्वारा मृत गौवंशों को सड़क किनारे हटाया गया, जिससे यातायात बाधित न हो। हालांकि यह घटना एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है। नगर पालिका द्वारा शहर क्षेत्र में तो गायों को हटाने का दावा किया जा रहा है, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य सिर्फ कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोवंशों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन की कार्यशैली उदासीन बनी हुई है। सड़क पर बेसहारा घूम रहे पशु न केवल खुद के लिए खतरा हैं, बल्कि राहगीरों की जान पर भी बन आती है।
जनता की मांग – ठोस कार्रवाई और स्थायी समाधान
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि नगर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में गोवंश संरक्षण और सड़क सुरक्षा के लिए एक मजबूत और प्रभावी योजना लागू की जाए। केवल आदेश जारी कर देना काफी नहीं, ज़रूरत है ज़मीनी स्तर पर ईमानदार अमल की। यह घटना प्रशासन की लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिससे यदि समय रहते नहीं निपटा गया, तो ऐसी दर्दनाक घटनाएं बार-बार दोहराई जाती रहेंगी।
0 टिप्पणियाँ