Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीन विवाद में पार्षद की हैवानियत, 70 साल की दादी का गला दबाकर जान से मारने की धमकी, केस दर्ज



बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जमीन विवाद के चलते एक पार्षद ने अपनी 70 साल की दादी को गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना से सहमी वृद्धा ने एक सप्ताह बाद सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला एक जनप्रतिनिधि के आचरण पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। कुदुदंड में रहने वाली राजकुमारी भारते (70) ने अपने पोते अमित भारते के खिलाफ सकरी थाने में शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पैतृक संपत्ति सकरी के दलदलिहापारा में है, जहां उनके बेटे, बहू और पोता पोती रहते हैं। एक सप्ताह पहले वे अपने नाती नंदकुमार भारते के साथ दलदलिहापारा गई थीं।

पार्षद ने दादी को दी गंदी गालियां और धमकाया

शिकायत के अनुसार, दलदलिहापारा पहुंचने के दौरान उनका पोता अमित भारते, जो कि एक पार्षद भी है, वहां आया। उसने अपनी दादी से जमीन बेचने के संबंध में बात करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। उसने अपनी दादी को जमीन बेचने से मना करते हुए अश्लील गालियां दीं। जब वृद्धा ने इसका विरोध किया, तो पार्षद अमित भारते ने गुस्से में अपनी दादी का गला दबा दिया।

जान से मारने की धमकी से डरी वृद्धा

अमित भारते ने अपनी दादी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह उनकी सारी जमीनों को बेच देगा। इस घटना से भयभीत राजकुमारी भारते तुरंत अपने घर लौट आईं। डर के कारण वे करीब सात दिन तक शिकायत नहीं कर पाईं। आखिरकार, उन्होंने हिम्मत जुटाकर सकरी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने वृद्धा की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ