ग्राम मधौरा में वयोमित्र स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन
कोरिया। जिला कोरिया के विकासखंड सोनहत अंतर्गत ग्राम मधौरा में ऑस्टियोआर्थराइटिस और मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर की पहचान और उपचार के लिए वयोमित्र स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुष आयुक्त रायपुर एवं कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. एलविना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस विशेष शिविर में वृद्धावस्था में प्रचलित अस्थि व अन्य विकारों की निःशुल्क जांच की गई, साथ ही इन रोगों से बचाव और निदान हेतु परामर्श एवं औषधि वितरित की गई। डॉ. सृष्टि गुप्ता ने उपस्थित ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आहार-विहार, ऋतुचर्या, दिनचर्या और व्यक्तिगत स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी दी। शिविर में कुल 53 मरीजों को लाभ पहुंचाया गया। इस आयोजन में डॉ.आर.के.शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, अमित पुरोहित एवं सुभाष तिग्गा का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ