Ticker

6/recent/ticker-posts

बैकुण्ठपुर शहर में जाम बना बड़ी समस्या, चौड़ीकरण को लेकर युवाओं का सोशल मीडिया पर फिर छलकाता है दर्द


कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के महलपारा चौक में शनिवार को एक बार फिर जाम की स्थिति बन गई, जबकि यह दिन आमतौर पर शहर के लिए अपेक्षाकृत शांत रहता है। सप्ताहांत में बाजार बंद रहने के बावजूद जाम लगना नगर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और संकीर्ण सड़कों की गंभीर समस्या को उजागर करता है। बीते चार से पांच वर्षों से शहर के युवाओं द्वारा सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर सोशल मीडिया में मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर युवा लगातार प्रशासन से सवाल कर रहे हैं – "कब तक मिलेगा सड़क चौड़ीकरण का लाभ?" शहर के नागरिकों का कहना है कि जब-जब कोरिया जिले में नए कलेक्टर की पदस्थापना होती है, तब सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नपाई की प्रक्रिया शुरू होती है। 


अब तक सात बार महलपारा से लेकर मुख्य मार्गों की नपाई हो चुकी है, लेकिन यह केवल कागजों तक ही सीमित रही है। स्थानीय व्यापारी और रहवासी बताते हैं कि संकरी सड़कें, अनियंत्रित पार्किंग और बढ़ते वाहन दबाव के चलते आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।नगरवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया को अब और टाला न जाए, क्योंकि यह शहर की भविष्य की आवश्यकता है। युवाओं ने चेताया है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन के रूप में आवाज और तेज की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ