कोरिया। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लगे ग्राम भाडी चौक पर शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि लगभग 01 बजे दो कारो की आपसी टक्कर में दो की मौत हो गई। बताया गया कि हादसे में दोनो मृतक मूकबधीर थे। जहा पर हादसे के बात स्थानिय लोगो ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और दोनो मृतको को जिला अस्पताल बैकुंठपुर लाया जहाँ डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। अम्बिकापुर रोड पर बीती रात स्कॉर्पियो और ऑल्टो को टक्कर में ऑल्टो कार सवार 02 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक घटना के बाद मौके से फारार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरमिरी निवासी सुशांत सोनी उम्र 30 वर्ष और आशुतोष प्रसाद उम्र 33 वर्ष ऑल्टो कार क्रमांक सीजी 16 सीएम 1890 से विश्रामपुर से चिरमिरी आ रहे थे। जबकि बाराती लेकर चल रहे स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी 8304 की आमने सामने की टक्कर में ऑल्टो के परखच्चे उड गए। पुलिस फरार स्कॉर्पियो चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर जाच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ