Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले के 479 परिवार करेंगे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 मई को गृह प्रवेश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में अम्बिकापुर में 'मोर आवास - मोर अधिकार' कार्यक्रम आयोजित



कोरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रदेश के 51 हजार परिवारों को 13 मई को उनके सपनों का घर मिलेगा। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केंद्रीय आवास मंत्री शिवराज सिंह चौहान अम्बिकापुर में आयोजित ‘मोर आवास - मोर अधिकार’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और लाभार्थियों को गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देंगे। कोरिया जिले में इस योजना के अंतर्गत 479 परिवार नए घरों में गृह प्रवेश करेंगे। इनमें बैकुंठपुर जनपद पंचायत के 298 और सोनहत जनपद पंचायत के 181 परिवार शामिल हैं। जिले में वर्ष 2024-25 के लिए कुल 9007 आवासों की स्वीकृति दी गई है। इनमें से अब तक 8,478 लाभार्थियों को पहली किस्त और 4,124 को दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है, जबकि 1,748 आवास पूर्ण हो चुके हैं। पिछले 14 महीनों में जिले में 5,548 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। इसके साथ ही, आवास प्लस सर्वे 2.0 के अंतर्गत जिले में 26,000 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है, जो आगामी समय में इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ