रायगढ़। छत्तीसगढ़ मे लगातार एसीबी की कार्यवाही जारी लेकिन रिश्वत लेने वाले बाज नही आ रहे है, बिते तीन चार महिनों मे सैकणों रिश्वत की कार्यवाही हुई है लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नही हो रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज एसीबी ने छापेमार कार्रवाई की है. एसीबी ने यहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 मोहम्मद फरीद फारुखी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विभागीय कार्य करने के एवज में रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि पहले ही आरोपी ने उससे 5,000 रुपये ले लिए हैं. इसके बाब और 10,000 रुपये की और मांग कर दबाव बनाया जा रहा है. शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने आज योजनाबद्ध तरीके से आरोपी फारुखी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
0 टिप्पणियाँ