Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरिया पुलिस को मिली मोटरसाइकिल चोरों को पकडने मे सफलता छः मोटरसाइकिल सहित एक नाबालिक धराया

खबर का असर



कोरिया। जिले में दो पहिया वाहनों की चोरी की घटना बहुत तेजी से बढ़ रही थी दो-तीन महीने मे कोरिया जिले मे तकरीबन दर्जनों दो पहिया वाहन चोरी होने की घटना सामने आई थी जिसमें पटना बैकुण्ठपुर सोनहत चरचा थाना क्षेत्र के क्षेत्र भी शामिल थे, पटना में हाल ही फिलहाल में ही 7 से 8 मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया था दो पहिया वाहन चोरी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय था रात के अंधेरे मे बाहर खड़ी वाहनों के लॉक तोडक़र वह ले जाता था सीसीटीवी मे कैद होने के बाद भी पुलिस उन्हे पकड़ नही पा रही थी जहां मोटरसाइकिल चोरी की घटना से आम जनता परेशान थी तो वही बढ़ रही चोरी को लेकर पुलिस भी परेशान थी पुलिस लगातार इस गिरोह को पकडऩे का प्रयास कर रही थी पर पुलिस को इसकी सफलता देर से ही सही पर मिली, पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया जिसमे एक नाबालिक है और एक सूरजपुर निवासी बताया जा रहा है इनके पास से पाच दो पहिया वाहन पुलिस ने जप्त भी किया। 



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोरिया पुलिस के द्वारा जिले मे लगातार महंगे मोटरसाइकिलो की चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि किया कोरिया जिला मे लगातार चोरी हो रहे महंगे मोटरसाईकिल चोर गिरोह को पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना बैकुण्ठपुर के अपराध क्रमांक 130/25 धारा 303 (1),331 (4) बी एन एस तथा अपराध क्रमांक 131/25 धारा 303 (1), 331 (4) बी एन एस तथा थाना पटना के अपराध क्रमांक 88/25 धारा 303(2) एवं अपराध क्रमांक 89/25 धारा 303(2) के तहत प्रकरण कायम कर पता तलाश दौरान आरोपी भूपेन्द्र सिंह पिता स्व. राजेन्द्र उम्र-20 वर्ष निवासी नावापारा सूरजपुर तथा उसके अन्य नाबालिग विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक से कोरिया जिले के अलग अलग प्रकरण में महँगी मोटरसाईकल जिसमें 03 नग डयूक केटीएम, 01 नग र-15,02 नग स्कूटी, 01 नग सुपर स्प्लेंडर, तथा 01 नग बजाज पल्सर एनएस160 कुल 08 नग कुल कीमती 3 लाख 65 हज़ार रुपये को जप्त किया गया है, तथा आरोपी भूपेन्द्र सिंह पिता स्व. राजेन्द्र सिंह उम्र-20 वर्ष निवासी नावापारा सूरजपुर को दिनांक 20.04.25 के 13.25 बजे गिरफ्तार कर विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर न्यायिक रिमांड में लिया गया है तथा प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों का पता तलाश किया जा रहा है, कोरिया पुलिस की संयुक्त टीम में निरी. विनोद पासवान निरी. विपिन लकड़ा प्र.आर. 103 नवीन साहू, आर. भानु प्रताप सिंह, दिनेश उइके, विमल जायसवाल, सजल जायसवाल, अमरेशा ठाकुर, शिवम् सिन्हा, रामायण स्याम, संदीप साय, प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा, सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के कुशल मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल तथा एसडीओपी राजेश साहू के निर्देशन में किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ