Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरिया दर्पण की खबर का असर: कलेक्टर के निर्देश पर हाई स्कूल मैदान में शुरू हुई सफाई, नगर पालिका अधिकारी की तत्परता सराहनीय

 


कोरिया। जनहित में प्रकाशित कोरिया दर्पण की खबर का एक बार फिर सकारात्मक असर सामने आया है। 27 जुलाई 2025 को "हाई स्कूल के पास गाजर घास की भरमार, नहीं हो रही सफाई" शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट ने प्रशासन को सक्रिय कर दिया। कोरिया ज़िले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने समाचार का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका बैकुण्ठपुर को तत्काल सफाई के निर्देश दिए, जिसके बाद शनिवार को मौके पर सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया गया।


नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की टीम ने हाई स्कूल परिसर के आसपास फैले गाजर घास व झाड़ियों की सफाई शुरू कर दी। यह वही स्थान है जहां आगामी 15 अगस्त को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होना है। इस स्थान की उपेक्षा लंबे समय से चर्चा में थी, लेकिन अब प्रशासनिक पहल ने इसे गंभीरता से लिया है।


श्रीमती चंदन त्रिपाठी (कलेक्टर, कोरिया) का आभार व्यक्त करते हुए नगरवासी और स्कूली छात्र-छात्राएं बेहद खुश हैं। वहीं नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे द्वारा तत्परता से सफाई कार्य शुरू करना बेहद सराहनीय और प्रेरणादायक माना जा रहा है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ