Ticker

6/recent/ticker-posts

सागरपुर पंचायत भवन पर कब्जे का आरोप, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

 



बैकुण्ठपुर। ग्राम पंचायत सागरपुर के ग्रामीणों ने पंचायत भवन पर जबरन कब्जे का गंभीर आरोप लगाते हुए आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के डीलर द्वारा पंचायत भवन का उपयोग राशन वितरण केंद्र के रूप में किया जा रहा है, जिससे पंचायत के नियमित विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि पंचायत भवन, जहां विकास कार्यों की योजनाएं बनाई जाती हैं और ग्रामसभा की बैठकें होती हैं, अब स्वयं एक समस्या बन चुका है। दरअसल, डीलर द्वारा नव-निर्मित भवन में स्थानांतरित न होकर पुराने पंचायत भवन से ही राशन वितरण जारी रखा जा रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि नया भवन पूरी तरह तैयार है और वहां से राशन वितरण अधिक सुव्यवस्थित तरीके से हो सकता है। इसके बावजूद डीलर अपनी मनमानी पर अड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने पूर्व में कई बार मौखिक व लिखित रूप से भवन खाली कराने की मांग की, परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है और ग्रामीणों को उनका पंचायत भवन वापस दिलाने के लिए कौन-से कदम उठाए जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ