बीईओ ने तबादला आदेश को किया दरकिनार, मनमाने तरीके से जारी किया अटैचमेंट आदेश
कटघोरा। राज्य के शिक्षा विभाग में इन दिनों अटैचमेंट का खेल फिर से तेज हो गया है। शासन द्वारा तबादला आदेश जारी होने के बावजूद, कुछ जिलों के खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) ने इन आदेशों को दरकिनार करते हुए शिक्षकों के लिए मनमाने अटैचमेंट आदेश जारी कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी शिक्षक या कर्मचारी का अटैचमेंट बिना सक्षम अनुमति के नहीं किया जाएगा, और सभी को अपने निर्धारित स्थान पर ही कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके बावजूद कुछ बीईओ द्वारा निजी स्वार्थ और दबाव में आकर शिक्षकों को ट्रांसफर स्थल पर पदस्थ करने की बजाय अन्यत्र अटैच कर दिया गया है। इस तरह की कार्रवाई से न केवल शासन के आदेशों की अवहेलना हो रही है, बल्कि स्कूलों में शिक्षकों की उपलब्धता भी प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है, जिससे अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि शासन को इस मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही ऐसे सभी अटैचमेंट आदेशों को तत्काल निरस्त कर शिक्षकों को उनके नियत स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए जाएं। अगर इसी तरह अटैचमेंट का खेल चलता रहा, तो शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ेगा और शासन की मंशा पर भी सवाल खड़े होंगे।
0 टिप्पणियाँ