कोरिया। परिवार बाहर होने का फायदा उठाकर दसों-अनुमानित 70–80 हजार रुपये के सामान व महत्वपूर्ण कागजात ले उड़े। शिकायत पटना थाने में दर्ज। कसरा नागडोली सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे कसरा ग्राम पंचायत के नागडोली मोहल्ले में रहने वाले अनुपम तिर्की (चरकू) के घर चोरों ने धावा बोलकर सोलह हजार रुपये नगद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चैन, पायल, कड़ा व अन्य जरूरी दस्तावेज (आधार कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड व मार्कशीट) साथ ले भागे। परिवार के सभी सदस्य उस समय बाहर काम पर थे और पत्नी (चरकू) मोहल्ले में गई हुई थी। घर सूना देख चोरों ने घर का दरवाज़ा/खिड़की खोलकर बैग व अंदर रखे सभी सामान उठा लिए। पीड़ित का आकलन है कि कुल नुकसान लगभग 70 से 80 हजार रुपये के आसपास है। घटना के बाद मोहल्ले में रहने वालों में भयाक्रान्त माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है, जिस कारण सुरक्षा की स्थिति कमजोर बनी हुई है और प्रशासनिक कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बढ़े हैं। पीड़ित ने बताया कि तत्काल पुलिस को सूचित कर दिया गया और शिकायत पटना थाना में दर्ज कराई गई है। फिलहाल मामले की घरेलू जांच व पड़ोसियों से जानकारी इकट्ठा करने का काम चल रहा है। थाना प्रभारी की ओर से आधिकारिक बयान अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
नागरिकों के लिए सुझाव:
जरूरी दस्तावेज़ों व आभूषणों को सुरक्षित स्थान/लॉकर में रखें।
जब भी घर खाली हो, मुख्य द्वार व खिड़कियों की सील व ताले जांच लें।
संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाने या 112/100 पर सूचना दें।
पत्रिका टिप्पणी: स्थानीय प्रशासन व पुलिस से निवेदन है कि घटनास्थल की नियमित पेट्रोलिंग व मोहल्ले के संयम के लिए तत्काल कदम उठाए जाएँ ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
0 टिप्पणियाँ