कोरिया/सोनहत। ग्राम केशवाही निवासी मनुलाल पिता स्व. बछेलन ने भूमि रिकॉर्ड में सुधार न होने को लेकर कलेक्टर कोरिया को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व पटवारी अशोक कुमार कश्यप द्वारा नामांतरण सुधार के लिए उनसे ₹30,000 की राशि ली गई थी, लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ।
मनुलाल का कहना है कि वर्ष 2007 में उन्होंने भूमि की विधिवत रजिस्ट्री करवाई थी और कई वर्षों तक भूमि उनके नाम पर रिकॉर्ड में दर्ज रही। लेकिन बाद में, पटवारी द्वारा मनमाने ढंग से तीन अन्य व्यक्तियों के नाम रिकॉर्ड में जोड़ दिए गए। उन्होंने इस त्रुटि को सुधारने के लिए कई प्रयास किए और अंततः ₹30,000 नकद भी दिए, फिर भी सुधार नहीं हुआ।
पहले भी हो चुकी है शिकायत
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी महेन्द्र कुमार द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम में पटवारी अशोक कश्यप के खिलाफ पैसा लेने को लेकर लिखित शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में नाराज़गी है और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
तहसीलदार की प्रतिक्रिया
इस संबंध में तहसीलदार उमेश कुशवाहा ने कहा, "मैं वर्तमान में हड़ताल पर हूं। जैसे ही कार्य पर लौटता हूं, इस मामले को देखूंगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार के भ्रष्टाचार के मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और वास्तविक खातेदारों को न्याय मिले।
0 टिप्पणियाँ