31 मार्च 2026 तक मनाया जाएगा रजत जयंती समारोह
शासन से प्राप्त मुख्य प्रस्तावित गतिविधियों में 15 अगस्त से 19 अगस्त तथा 1 से 6 नवम्बर के बीच संस्कृति विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल, लोकनृत्य महोत्सव, शिल्प मेला, कलांजलि, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता सहित सभी सांस्कृतिक उत्सवों को रजत जयंती थीम पर आयोजित किया जाएगा। 28 अगस्त से 31 अगस्त तथा 1 से 7 सितंबर के बीच स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बाल पंचायत, एआई साक्षरता सप्ताह, एलुमिनाई मीट, पुस्तक वाचन दिवस, टीकाकरण अभियान, महतारी सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 20 से 27 अगस्त के बीच पोषण मेला, महतारी सम्मेलन, महतारी मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी व 8 से 23 सितंबर को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग टेक फेस्ट, जॉब फेयर, सेमिनार, रजत जयंती पुस्तक मेला जैसे आयोजनों के माध्यम से युवाओं को जोड़ेगा। 1 से 21 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान मेला, हेल्थ क्विज, मेगा हेल्थ कैंप, अंगदान एवं रक्तदान महोत्सव आयोजित होंगे। वहीं 22 से 30 सितंबर के बीच उद्योग विभाग द्वारा कौशल प्रशिक्षण, आईटी, सीएसआर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और 1 से 12 अक्टूबर के बीच खेलकूद व युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा। 13 से 26 अक्टूबर के बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विशेष ग्राम सभा, ग्राम स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता, महिला उद्यमिता मेला और रजत जयंती पंचायत सम्मान जैसे आयोजन होंगे। 27 से 31 अक्टूबर के बीच नगरीय प्रशासन विभाग रजत जयंती वाटिका, शहर समागम, स्वच्छता सप्ताह, रंगोली सजावट प्रतियोगिता और गणेश-दुर्गा उत्सवों को रजत जयंती थीम से जोड़ेगा। 17 से 30 नवम्बर श्रमवीर स्वास्थ्य जांच शिविर, कौशल विकास प्रशिक्षण। 1 से 16 नवम्बर के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संविधान दिवस, हर घर तिरंगा, साफ-सफाई आदि का आयोजन किया जाएगा। 17 से 30 नवम्बर के बीच कृषि विभाग किसान मेला, नमो ड्रोन दीदी प्रतियोगिता, महिला किसान सम्मेलन, श्री अन्न उत्सव, हर्बल मेला तथा पक्षी महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा। 1 से 7 दिसंबर वन ब पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम, 8 से 21 दिसंबर के बीच पर्यटन से सम्बंधित कार्यक्रम। 22 से 31 दिसंबर के बीच नवाचार और सुशासन की पहल के लिए अधिकारियों के लिए ब्रेनस्टारमिंग सेशन, 1 से 11 जनवरी 2026 गृह विभाग सड़क सुरक्षा माह, एक शाम शहीदों के नाम, कैदियों द्वारा उत्पाद प्रदर्शन और साइबर सुरक्षा अभियान चलाएगा। 12 से 18 जनवरी 2026 जनसंपर्क विभाग छत्तीसगढ़/25 वर्ष पर आधारित वेब सीरीज, पॉडकास्ट, ब्रेकफास्ट सीरीज, सोशल मीडिया कैंपेन आदि से आमजन को जोड़ेगा। इसके अलावा समाज कल्याण, खाद्य विभाग, जल संसाधन, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग जनजातीय गौरव दिवस, युवा संवाद, मोबाइल वेन द्वारा प्रचार जैसे कार्यक्रम चलाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य बीते 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव मनाना है, वहीं आगामी 25 वर्षों के छत्तीसगढ़ की दिशा और भविष्य का संकल्प लेना भी है। संस्कृति विभाग को आयोजन का नोडल विभाग बनाया गया है, वहीं जिले एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारी नामांकित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ