Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग की अधिग्रहित बोलेरो पर नहीं लगी HSRP नंबर प्लेट, यातायात विभाग की कार्यवाही पर उठे सवाल



कोरिया। आबकारी विभाग कोरिया की अधिग्रहित बोलेरो वाहन क्रमांक CG 16 CK 1017 में HSRP (High Security Registration Plate) नहीं लगी है, और ना ही इस वाहन में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC) मौजूद है। इसके बावजूद यह वाहन शासकीय कार्यों में निर्बाध रूप से उपयोग किया जा रहा है, जो कानून की खुलेआम अनदेखी है। जब आम नागरिकों के निजी वाहनों में HSRP नंबर प्लेट न लगाने या प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं होने पर यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है, तो फिर यही सख्ती शासकीय विभागों के वाहनों पर क्यों नहीं दिखाई जाती? प्राप्त जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की इस बोलेरो में शासकीय अधिकारी नियमित रूप से यात्रा कर रहे हैं, बावजूद इसके वाहन पर कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यातायात विभाग की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह भेदभावपूर्ण कार्यशैली जनता के विश्वास को ठेस पहुँचाती है। जब आम लोगों पर कानून सख्ती से लागू होता है, तो सरकारी विभागों पर भी वही नियम समान रूप से लागू होने चाहिए। अब यह देखना होगा कि यातायात विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है, और क्या ऐसे शासकीय वाहनों पर भी नियमानुसार कार्यवाही होती है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ