कोरिया। मीडिया की प्रभावशीलता एक बार फिर देखने को मिली जब कोरिया दर्पण प्लेटफ़ॉर्म पर बैकुंठपुर एसडीएम कार्यालय की बदहाल स्थिति को लेकर प्रकाशित समाचार का असर हुआ। 14 मई 2025 से कार्यालय परिसर के बरामदे में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रखे गए रंग-रोगन के घुड़िया को आखिरकार विभाग ने हटा लिया है।
साथ ही, कार्यालय परिसर में रखे गए डस्टबिन में लंबे समय से भरा कचरा भी लोगों की नजरों में खटक रहा था। इस संबंध में भी खबर प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर डस्टबिन की सफाई की और आसपास की गंदगी को भी हटाया।
हालांकि, समाचार के बाद कुछ आवेदक कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने यह भी शिकायत की कि एसडीएम कार्यालय के बाहरी परिसर में नियमित रूप से नगर पालिका द्वारा सफाई नहीं की जाती है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इस ओर स्थायी रूप से ध्यान दे, ताकि कार्यालय में आने वाले नागरिकों को स्वच्छ वातावरण मिले। जनता और आवेदकों ने समाचार प्रकाशन के बाद हुई त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और आशा जताई है कि प्रशासन भविष्य में भी इसी तरह संवेदनशीलता दिखाएगा।
0 टिप्पणियाँ