कोरिया। रामपुर पंचायत क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस मार्ग से होकर परीक्षार्थी भी परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे थे, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी जब रामपुर के सरपंच को हुई, तो उन्होंने तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे को सूचना दी। सूचना मिलते ही अध्यक्ष नविता शिवहरे ने तत्काल नगर पालिका की टीम को मौके पर भेजा और पेड़ की कटाई का कार्य शुरू कराया गया। नगर पालिका की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया, जिससे रास्ता पुनः सुचारू रूप से चालू हो सका। आज परीक्षा होने के कारण यह निर्णय और भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। समय रहते पेड़ हटाए जाने से परीक्षार्थियों को राहत मिली और वे समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सके। नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे की यह त्वरित पहल और सक्रियता जनहित में सराहनीय रही, जिसकी आमजन और परीक्षार्थियों ने खुले दिल से प्रशंसा की।
0 टिप्पणियाँ