Ticker

6/recent/ticker-posts

चिल्का निवासी युवक को सांप ने काटा, जिला अस्पताल में मिला समय पर उपचार, अब खतरे से बाहर

 



चिल्का निवासी 22 वर्षीय युवक अखिलेश को सर्पदंश का शिकार होना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे तुरंत जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की टीम ने तत्परता से उपचार शुरू किया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बचाई जा सकी और फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस घटना के संबंध में जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सबसे पहले सामने आई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हुआ।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी सर्पदंश की घटना होती है तो वह घबराएं नहीं, और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में सर्पदंश के लिए पर्याप्त दवाएं और विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद हैं।

डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि जागरूकता ही सर्पदंश से जान बचाने का सबसे बड़ा उपाय है और विभाग समय-समय पर इसके लिए जन-जागरूकता अभियान भी चला रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ