ग्राम पंचायत बस्ती में पूर्व सरपंच और सचिव पर गबन का ग्रामिणों ने लगाया आरोप
बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्ती में शासन की योजनाओं का किस तरह दुरुपयोग किया जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। ग्राम के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सचिव राय सिंह पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने आपसी मिलीभगत से सीधी सड़क निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत राशि का 40% हिस्सा निकाल लिया, जबकि मौके पर सड़क निर्माण कार्य शुरू तक नहीं हुआ है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि ग्राम सचिव राय सिंह ने स्वयं स्वीकार किया है कि 40% राशि आहरित की गई है, लेकिन सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सरासर जनधन की लूट और ग्राम विकास योजनाओं का मज़ाक है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो यह मामला बड़े भ्रष्टाचार में तब्दील हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ