कोरिया। जिले से लगे ग्राम पंचायत आमगांव के सोसायटी संचालक के खिलाफ कोरिया कलेक्टर से लिखित शिकायत हुई है, शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत पत्र मे सोसायटी संचालक के खिलाफ कहा है की संचालक के द्वारा आमजन जो दो दिनों से राशन कार्ड जमा किये है उनको राशन पहले नही दे रहे है बल्कि उन्हे पहले राशन दिया जा रहा है जो डीलर से मोबाईल मे सम्पर्क कर ओटीपी के माध्यम से राशन ले रहे है और सीधे डीलर को ही तीन माह का मिलने वाला राशन बेंच दे रहे है। आपको बता दे की इस माह तीन माह का एक सांथ राशन शासन के आदेशानुसार दिया जा रहा है जो सोसायटी संचालकों के लिए सिरदर्द बन गया है, इसमे सोसायटी संचालकों का पशीना निकल जा रहा है। आमगांव पंचायत के सोसायटी डीलर ने तो सारी हदे ही पार कर दी है, दो दिनों से राशनकार्ड धारी नम्बर लगा कर रखे है लेकिन उन्हे राशन नही दे रहे है बल्कि उन्हे दे रहे है जो संचालक को सीधे राशन बेंच दे रहे है।
खेती का समय किसान परेशान व हलाकान
सोसायटी संचालकों की मनमानी भी चरम सीमा लांघ चूकि है, एक संचालक चार चार दुकान का संचालन कर रहा है, जिसके कारण आमजनों को असुविधा का सामना करना पड रहा है। जिस प्रकार आमगांव के सोसायटी संचालक की शिकायत हुई है कि वह दो दिनों से राशनकार्ड धारियों की राशन का वितरण नही कर रहा है। ऐसे मे सबसे बडी समस्या किसान वर्ग को हो रही है। अभी खेती का समय है और किसान राशन लेने लाईन मे दो दो दिनों से लगा हुआ है लेकिन उन्हे राशन नही मिल पा रहा है। ऐसे मे सरासर सोसायटी संचालकों की भी गलती सामने आ रही है। ऐसे संचालक जो शासन - प्रशसान के नियमों की धज्जियां उडा रहे है सत्ता शासन का रौब दिखा कर एक नही बल्कि चार चार सोसायटी का संचालन कर रहे है ऐसे मे किसान परेशान हो रहे है।
आमगांव सोसायटी संचालक की मनमानी आई सामने
आमगांव के सोसायटी संचालक की शिकायत मे कहा गया है शिकायतकर्ता के द्वारा की जो लोग मोबाईल से सम्पर्क करके आ रहे है उन्हे तुरन्त राशन दिया जा रहा है, कुछ लोग ओटीपी बता रहे है उनका राशन स्वयं सोसायटी संचालक रख कर मोबाईल के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर रहे है और अन्यदाता दो दिनों से लाईन मे राशन लेने के लिए लगे हुए है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर कोरिया से लिखित शिकायत कर गुहार लगाई है की सोसाईटी संचालन की जांच हो और उचित कार्यवाही की जाए।
0 टिप्पणियाँ