Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों को उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही के बारे में दी जा रही है जानकारी

आम और महुआ की छांव में लगा बंजारीडांड में समाधान शिविर


कोरिया। जिले के बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बंजारीडांड में आज 'समाधान शिविर' का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर की अनोखी बात यह रही कि इसका आयोजन गांव के पुराने आम और महुआ पेड़ों की ठंडी छांव में किया गया, जिसने आयोजन को एक पारंपरिक और आत्मीय स्वरूप प्रदान किया। समाधान शिविर में कलेक्टर

चन्दन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित जनपद सदस्य, सरपंच एवं पंचगण उपस्थित रहे। शिविर में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जहाँ अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और जांच के लिए विशेष स्टॉल भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग ले रहे हैं। 'समाधान तिहार' के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंजारीडांड सहित पटमा, गनेशपुर, जिलीबान्ध, गढ़तर, गोविंदपुर, सोंस, करवा, तामडांड और कदमबहरा से प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी साझा की गई। ग्रामीणों की समस्याओं, शिकायतों और मांगों के आवेदनों पर की गई कार्यवाही के बारे में हितग्राहियों, आवेदकों को इस बारे में जानकारी दी गई। बता दें प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया है। शिविर स्थल पर अधिकारियों- कर्मचारियों को गुड़-चना-मुर्रा वितरण किया गया, शीतल पेयजल व्यवस्था भी की गई है।समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस पहल की सफलता को दर्शाया। यह शिविर शासन की 'संवाद से समाधान तक' की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ